Abhi Bharat

नवादा : चार दिनों पूर्व अपहृत किशोर की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प

सन्नी भगत

नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सीताराम साव के 13 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार के अपहरण के बाद उसकी बरामदगी के लिए रविवार की सुबह ग्रामीणों ने घंटो तक जमुई पथ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां पुलिस घटना स्थल पर अपने दल-बल के साथ पँहुची. जहां जमाकर्ताओं को समझाने में असफल पुलिस ने लाठियां चटकानी शुरू कर दी. वहीं आक्रोशितों ने भी पुलिस बल पर पथराव कर दिया.

ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प को लेकर पूरे इलाके में अफ़रा तफ़री का माहौल क़ायम हो गया. लोगों ने इधर-उधर भागना प्रारम्भ कर दिया. जिसके बाद पकरीबरावां डीएसपी ने घटना स्थल से लेकर पीड़ित के गांव पंहुच कर मामले की जानकारी ली. डीएसपी ने अपहृत के परिजनों को आशवस्त करते हुए कहा कि धैर्य रखें हर सम्भव प्रयास किया जाएगा.

बता दे कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सीताराम साव के 13 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार का अपहरण गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 उसके ही दुकान से एक अज्ञात बेलेरो से कर लिया गया था. इसकी लीखित जानकारी गुरुवार को दी पकरीबरावां थाना में दी गई थी. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि पिछले चार दिनो से एक बच्चें अपहरण मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं पकरीबरावां थानाध्यक्ष ने कहा कि अपहृत की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द से जल्द अपहर्ता पुलिस की गिरफ़्त में रहेगें, छापेमारी जारी है.

You might also like

Comments are closed.