Abhi Bharat

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वारिसलीगंज के बसोचक में 132/133 केबी ग्रिड उपकेंद्र एवं संबद्ध संचरण लाइन योजना का किया उद्घाटन

सन्नी भगत

https://youtu.be/hr7L4O1a5Do

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वारिसलीगंज के बसोचक में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बने 132/133 केबी पावर ग्रिड उपकेंद्र एवं संबद्ध संचरण लाइन योजना का उद्घाटन किया.

इससे पहले जैसे ही सीएम नीतीश कुमार हैलीकॉप्टर से वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बासोचक पहुंचे, जहां हैलीपैड पर जदयू के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया. सीएम ने नेताओं से मिलने के बाद बासोचक गांव में नवनिर्मित पावर ग्रिड का उद्घाटन किया.

बता दें कि वारिसलीगंज में 24 करोड़ 46 लाख 313 रुपये की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण कार्य हुआ है. योजना पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा वित्त प्रदत्त है. बिहारशरीफ के 220 मेगावाट बिजली केन्द्र से ग्रिड में 132 मेगावाट आएगी, जहां से 33 हजार जीएसएस में सप्लाई किया जाएगा. जीएसएस के माध्यम से विभिन्न ट्रांसफार्मर में 11 हजार वोल्ट बिजली आपूर्ति होगी, जो उपभोक्ताओं के घरों के लिए सप्लाई की जाएगी. ग्रिड में 50 एमबी का तीन ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. इससे क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी.

वहीं मुख्यमंत्री ने ककोलत को बड़ा तोहफा दिया. जंगली क्षेत्र और शीतल जल प्रपात होने के कारण 200 करोड़ की सौगात दी. उन्होंने उसमे विकास के साथ साथ रोपवे भी बनाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने घूम घूम कर पूरे शीतल जल प्रपात देखा और खुशी जाहिर की. वहीं उन्होंने अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

इस मौके पर बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद सलमान रागीव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे.

12 विभागों का लगाया गया स्टॉल :

वारिसलिगंज के बासोचक पावर ग्रिड के चाहर दिवारी के अंदर सरकार के 12 विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया गया. जिसमें बिहार शताब्दी उपयोगिता, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, पशु मत्स्य संसाधन विभाग, जिला उद्यान कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति, समेकित बाल विकास परियोजना, जीविका, जिला आपूर्ति विभाग, लोक शिकायत निवारण, जिला परिवहन विभाग, जिला के दर्शनीय स्थल तथा सुखाड को लेकर किसान विद्युत कनेक्शन के स्टॉल का सीएम ने निरीक्षण किया.

You might also like

Comments are closed.