नवादा : बुलेट और दो लाख रुपये के लिए बहु बनी दहेज़ की बलि, हत्या कर शव को किरासन तेल से जलाया
सन्नी भगत
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ओड़ो गांव में दहेज के लिए बहु की हत्या कर दी गयी. हत्या कर शव पर किरासन तेल छिड़ककर विवाहिता खुशबू कुमारी को जला देने का मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि मृतका खुशबू नारदीगंज के हड़िया गांव निवासी रामचरित्र शर्मा के पुत्री थी. सात सात पहले ओड़ो निवासी हरिद्वार सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार उर्फ गोरेलाल कुमार के साथ शादी हुई थी. एक बच्चा भी है. पिता रामचरित्र शर्मा और भाई अरूण कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह खुशबू का फोन आया था कि हमें ससुराल वाले मार देंगे. इस पर उन्होंने उसे आश्वासन देते हुए कहा कि कुछ नहीं होगा हम तुम्हारे घर आ रहे हैं. फिर फोन काट दिया. जिसके बाद सब परिवार बेटी की ससुराल ओड़ो जाने के लिए निकले. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जब सभी लोग ओड़ो उच्च विद्यालय के पास पहुंचे तो देखे कि एक शव जल रहा है. पता करने पर जानकारी मिली कि शव खुशबू की ही है. वहीं जलती शव की आग को बुझाकर खुशबू के पिता, भाई और परिजनों ने अधजलि शव को लेकर परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गई.
जानकारी मिलने पर हिसुआ पुलिस मौके पर पंहुच कर अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. वहीं मृतका के पिता रामचरित्र शर्मा ने हिसुआ थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में सास-ससुर के अलावा भैंसुर पंकज कुमार, गोतनी पाको देवी, ननद पम्मी कुमारी आदि को आरोपित किया गया है. वहीं मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन खुशबू को दहेज के लिए पहलें भी प्रताड़ित किया जाता था. बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रूपये की मांग की जाती थी. जबकी हमलोग जैसे तैसे शादी के समय 4 लाख 50 हजार रुपये नगद, एक बाइक और सोने का चेन दहेज के रूप में दिया था.
Comments are closed.