नवादा : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता अभियान
सन्नी भगत
नवादा में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी ‘एफ’ कम्पनी फ़तेहपुर व सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा उत्क्रमित मध्य विधालय व ज्ञान शिखा भारती विधालय फ़तेहपुर के प्रांगण में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सफलता को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ सशस्त्र सीमा बल के कम्पनी इंचार्ज लोकेश कुमार, सब इन्स्पेक्टर जकाइ वांगपंन, ग्राम बकसंडा मुखिया सुबोध कुमार, ज्ञान शिखा भारती स्कूल के प्राधनाचार्य रोशन कुमार व ग्राम बकसंडा उत्क्रमित मध्य विधालय के प्राधनाचार्य प्रिंस चंद्रकांत ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान 22 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार द्वारा लागू ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. वहीं बताया गया की समाज के हर नागरिक का फ़र्ज़ है कि वह कन्या भ्रूण हत्या, बेटियों के जन्म पर मातम छा जाना जैसी कुरितीयो का विरोध करें.
केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आयी टीम की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर गीत संगीत की प्रस्तुति भी दी गयी. वहीं परमानंद मिश्र के नेतृत्व में कलाकारों की टीम ने “क़ैलि हय कवन क़सूर, पढ़ाइया से दूर कइला बाबू जी” गीत गा कर उपस्थित जन समुदाय को भावुक कर दिया. वहीं दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूल्य सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई.
Comments are closed.