Abhi Bharat

नवादा : साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

सन्नी भगत

https://youtu.be/8FYSYbclgU0

नवादा में शुक्रवार को संत जोशेफ स्कूल के प्रांगण में पुलिस ने साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों और शिक्षकों को साइबर अपराध की जानकारी दी गई. उन्हें ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में बताकर उससे बचने के उपाय बताए गए.

इस अवसर पर नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा कि नवादा संचार क्रांति के साथ ही साइबर अपराध भी बढ़ रहा है. इसे लेकर पुलिस ने साइबर जागृति अभियान की शुरुआत की है. शहर में आए दिन ऑनलाइन और एटीएम कार्ड से कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. इससे बचाव का पहला कदम है जागरूकता. वहीं पुलिस कप्तान हरी प्रसाथ एस ने स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को साइबर अपराध के बारे में बताया. उन्होंने साइबर अपराधियों के तौर तरीकों की जानकारी दी और उनसे बचने के उपाय बताए। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया. धोखे से एटीएम पिन पूछकर रुपये निकालने, ऑनलाइन शॉ¨पग की में फ्रॉड आदि के बारे में भी जागरूक किया. किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें. इससे कोई भी इसका फायदा उठा सकता है. उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताए. बच्चों से स्वयं नशे से दूर रहकर लोगों को भी जागरूक करने को कहा. उन्हें यातायात नियमों की भी जानकारी दी. सभी से यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा.

वहीं अन्य पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर हम जागरूक रहे तो 90 फीसदी अपराध वैसे ही कम हो जाएंगे. जनजागरूकता के अभाव में ही अपराध बढ़ता है. मसुके पर संत जोशेफ स्कूल के फ़ादर, सदर डीएसपी विजय कुमार झा आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.