नवादा : सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी व ‘एफ’ कंपनी फ़तेहपुर ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली
सन्नी भगत
नवादा में मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी व ‘एफ’ कंपनी फ़तेहपुर के द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहीं एसएसबी के इन्स्पेक्टर लोकेश कुमार व मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर के डॉक्टर सौरभ कुमार के द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के बारे में लोगों को जागरूक किया ओर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
इस मौक़े पर बकसंडा उत्क्रमित विधालय के प्राधनाध्यापक प्रिंस कुमार चंद्रकांता, मुखिया सुबोध कुमार सिंह, सीएम जीविका समूह के सुधा देवी, सशस्त्र सीमा बल के जवान व सैकड़ों की संख्या में अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा मोती नगर में प्रभात फेरी निकाली. वहीं ग्रामीणों व छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम की भरपुर सराहना की.
Comments are closed.