नवादा : पाक पर वायुसेना की कार्रवाई के बाद नवादा की सड़कों पर जश्न का माहौल, युवाओं ने मनाई होली-दीवाली
सन्नी भगत
https://youtu.be/rOnaFmw-4OQ
नवादा में मंगलवार को पाकिस्तान पर वायुसेना की कार्रवाई के बाद लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. शहर की सड़कों पर जश्न का माहौल हो गया. युवाओं ने अबीर गुलाल उड़ाने के साथ साथ जमकर आतिशबाजी की.
बता दें कि पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद 40 जवान के बदले को लेकर जवाबी कार्रवाई में भारतीय एयर स्ट्राइक के द्वारा भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जयेश और लश्कर के बंकरो को नेस्तनाबूद किये जाने से देश सहित नवादा में भी लोगों ने आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस जवाबी कार्रवाई के लिए ढेर सारी बधाई दी. इस दौरान युवाओं ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही भारतीय सेना की जय जयकार की. युवाओं ने भारतीय वायुसेना को सलाम किया ओर युवाओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर ख़ुशी मनाई.
गौरतलब है कि कि मंगलवार की सुबह भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज 2000 जेट से पाकिस्तान में 1000 किलो के बम गिराए हैं. कहा जा रहा है कि मिराज फाइटर जेट ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान की सेना ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि भारत के विमान सीमा पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसे. भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर नवादा के लोगों ने वायुसेना को सलाम किया है।
Comments are closed.