नवादा : विभिन्न ब्रांडो के विदेशी शराब की 270 बोतलो के साथ एक महिला गिरफ़्तार

सन्नी भगत

नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघीपुर गांव से शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान के अंदर विभिन्न जगाहों में छुपा कर रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. वहीं जप्त शराब के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेघिपुर गांव निवाड़ी गौतम के घर से हर दिन भारी मात्रा में घर में शराब रखता ओर बेचता है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई और शराब के साथ महिला को गिरफ़्तार किया गया.
वहीं पकरीबरावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस छापेमारी के दौरान गौतम कुमार की पत्नी कविता देवी को कुल 270 पीस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. शराब घर में रखें बक्से व कोठी से बरामद की गई है. फिलहाल, महिला से पूछ-ताछ जारी है.
Comments are closed.