Abhi Bharat

नवादा : थाना में रखी जब्त स्प्रिट की धमाके से एक एएसआई समेत एक होमगार्ड जवान जख्मी

सन्नी भगत

नवादा से बड़ी खबर है. जहां बुंदेलखंड थाना में रखे जब्त स्प्रिट का गैलन ब्लास्ट होने से एक एएसआई और एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनो घायल पुलिस कमियों को इलाज के सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन पूर्व बुन्देलखण्ड सहायक थाना की पुलिस ने सदभावना चौक के पास से एक आल्टो कार पर लदी 9 प्लास्टिक की गैलन मे भरी लगभग 190 लीटर स्प्रिट जब्त करते हुए थाना लाई थी. थाने मे रखी स्प्रिट बुधवार की रात ब्लास्ट कर गयी. जिससे एएसआई वीरेन्द्र पासवान और होमगार्ड जवान शिवबालक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी हरी प्रसाथ, एएसपी अभियान कुमार आलोक व डीएसपी विजय कुमार झा सदर अस्पताल पहुंच घायलों का हाल चाल जाना.

You might also like

Comments are closed.