नवादा : भूसे और चोकर की आड़ में लायी जा रही 35 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
सन्नी भगत
नवादा के रजौली समेकित जाँच चौकी पर शुक्रवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार बिहार में प्रवेश कर रहे अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा और मौक़े से तीन लोगों को गिरफ़्तार किया.
दोनो ट्रकों में चोकर और भूसे की आड़ में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेफ बिहार लाई जा रही थी. बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपये से ज्यादा बताए जा रहे हैं. शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम व रजौली पुलिस ने मौक़े से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के एसआई श्याम टूडू व थाने के द्वारा तैनात एसआई सत्यनारायण प्रसाद के द्वारा शुक्रवार की शाम की गई.
बताया जा रहा है कि दोनो ट्रक में चोकर से बोरे की आड़ में छुपा कर शराब की खेफ लाई जा रही थी. नेशनल हाईवे पर स्थित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. उत्पाद विभाग के एसआई श्याम टूडू ने वाहनों की जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे ट्रक एचपीए 11-5713 की जांच की. जिसमें इस दौरान ट्रक में चोकर से भरे बोरे के नीचे छिपाकर भारी मात्रा विदेशी शराब लदी दिखी. उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि विदेशी शराब की खेफ ले जा रहे चालक व उपचालक मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत जसौली थाना क्षेत्र के थतिया गांव के कृष्णा यादव के पुत्र सुबोध कुमार व हरिहर प्रसाद के पुत्र अकिंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि जांच चौकी पर साथ चल रहे दूसरे ट्रक एचपी 64 – 3315 ने पुलिस के द्वारा पहले ट्रक को पकड़े जाते देख कर वह वापस घुमाकर कर झारखंड की ओर भागने की कोशिश की. लेकिन थाने के द्वारा अवैध शराब की जांच के लिए तैनात एसआई सत्यनारायण प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए, अपने बाइक से ट्रक का पीछा कर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।पकड़े गए ट्रक में भी पहले ट्रक के जैसे ही चोकर से भरे बोरे के नीचे छुपा कर लाई जा रही विदेशी शराब दिखा. वहीं ट्रक पर सवार चालक मुजफ्फरपुर जिले के चांदनी चौक निवासी उपेन्द्र चौधरी के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जप्त किए गए ट्रकों में से एक ट्रक को उत्पाद विभाग वाले अपने साथ नवादा ले गए.
Comments are closed.