नवादा : कार की डिक्की से 144 बोतल बियर बरामद
सुमित भगत “सन्नी”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो साल पहले राज्य में शराब पर पाबंदी लगा दी है लेकिन दो साल बाद भी आलम यह है कि बिहार में जमकर शराब की अवैध खरीद-फरोख्त हो रही है. शराबबंदी लागू करने के लिए पुलिस जितनी ही सख्ती बढ़ाती जा रही है, शराब के अवैध तस्कर शराब की खेप को सुरक्षित बिहार में पहुचाने के लिए नए नए हथकंडे भी अपना रहे हैं. मतलब पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात. ताजा मामला नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां पुलिस ने एक लक्जरियस कार की डिक्की से भारी मात्रा में बियर की बोतलों को बरामद किया है.
बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डेलहुआ डायवर्शन के पास पुलिस ने एक कार की डिक्की में रखें 144 पीस बियर को बरामद किया. जिसके बाद से पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया और थाने लायी. वहीं गोविंदपुर थानाध्य्क्ष रवि पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि कार की डिक्की में रखें 12 कार्टून बियर व एक कार को मौके से जब्त किया गया.
हालांकि कार का चालक भागने में सफल रहा. फिलहाल, पुलिस जब्त कार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसके मालिक की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Comments are closed.