Abhi Bharat

नवादा : सरकारी स्कूल से 126 कार्टून विदेशी शराब बरामद

सुमित भगत ‘सन्नी’

बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बाद भी तस्कर बाज नही आ रहे है. ताजा मामला नवादा के काशीगंज थाना क्षेत्र के चण्डीनाम का है. जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहले सुबह कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय चंडीनामा के प्राथमिक विधालय के स्टोर रुम से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख के करीब आंकी जा रही है. वहीं सरकारी स्कूल के स्टोर रूम से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिलने से इलाके के लोग हैरान है.

वारसलीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सूर्यमणी राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सीओ और विद्यालय के प्रधान शिक्षक की उपस्थिति में विद्यालय के यूजलेश स्टोर रुम का ताला तोडा गया. जहां से रुम मे छुपाकर रखा गया 126 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब की कीमत 15 लाख रूपये बताई जा रही है.

फिलहाल, काशीचक पुलिस शराब को जप्त कर कारोबारी की तलाश में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.