नालंदा : सड़क हादसे में महिला की गई जान, मुआवजे की मांग को लेकर मोरा पचासा में लगाया जाम

प्रणय राज
नालंदा के भागन विगहा ओपी इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पचासा गांव के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हुई महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे इस मार्ग का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
बताया जाता है कि अनीता देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर गया से अपने गांव लौट रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अनीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना से नाराज लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. वहीं जाम की सूचना मिलते ही भागन विगहा थाना अध्यक्ष रहुई के अंचला अधिकारी मौके पर पहुंचें और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जा कर जाम हटाया जा सका.

Comments are closed.