Abhi Bharat

नालंदा : पढ़ा-लिखा कर पत्नी को बनाया सिपाही, नौकरी मिलते ही रचा ली दूसरी शादी

प्रणय राज

नवादा जिले के राजगीर थाना में एक युवक ने आवेदन देकर अपनी पत्नी पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगाया है.

नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के भूपतपुर गांव निवासी रामसागर यादव का आरोप है कि उसने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर पुलिस की नौकरी दिलवायी. नौकरी पाने के बाद उसने दूसरे युवक से शादी रचा ली. उसने बताया कि उसकी शादी नवादा जिला अकबरपुर थाना क्षेत्र की युवती से हुई थी. 

पत्नी की जिद पर उसे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवायी. इसी दौरान उसकी पत्नी का चयन बिहार पुलिस में हो गया. कुछ दिन बाद उन्हें जानकारी मिली कि पत्नी दूसरी शादी रचा रही है. ससुरालवालों से पूछने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. युवक का आरोप है कि पत्नी घर से 3 लाख रुपये और 2 लाख के जेवर लेकर भी भाग गयी है.

इधर, पत्नी के पिता ने युवक पर निकम्मा होने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.