Abhi Bharat

नालंदा : मतदान जारी, युवा वोटरों में दिख रहा उत्साह, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने डाला वोट

प्रणय राज

https://youtu.be/PCN2PyWgbWY

नालंदा में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत रविवार को मतदान अपने नियत समय से शुरू हो गया. गर्मी का मौसम होने के बावजूद लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर लाइन में लगकर वोट डाल रहे हैं. वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी इस्लामपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल बूथ संख्या 148 पर जाकर अपना मतदान किया.

मतदान को लेकर युवा वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस चुनाव में पहली बार अपने मतों का प्रयोग करने वाले युवा मतदाता काफी उत्साहित हैं और अपना मतदान कर रहे हैं. वहीं नालंदा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के नालंदा विधानसभा अंतर्गत बेन प्रखंड के बूथ नंबर 205 मध्य विद्यालय सैदपुर के ईवीएम में गड़बड़ी होने के कारण मतदान प्रारंभ नहीं हो पा रहा है. वहीं 29 नालंदा सांसदीय निवार्चन क्षेत्र 172 मतदान केंद्र 90 का ईवीएम मशीन खराब होने से कुछ देर मतदान बाधित रहा. 176 नालन्दा विधान सभा उत्क्रमित मध्य विद्यालय जुआफ़र बाजार में नही पहुंच रहे है मतदाता वहां वोट वहिष्कार की बात सामने आ रही है. इसलामपुर प्रखंड के मध्य विधालय रतनपुरा मतदान केन्द्र संख्या 140 मे अभी तक इविएम खराबी के कारण नहीं शुरू हुआ. मतदान मतदाताओ मे आक्रोश 52 मिनट लेट है.

वहीं थरथरी प्रखंड के बूथ संख्या 226 कचहरिया में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित रहा. सुबह के 9 बजे तक जिले में करीब 6% मतदान होने को सूचना है.

You might also like

Comments are closed.