नालंदा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बारात जा रहे दूल्हे के भाई समेत दो युवकों की मौत

प्रणय राज
नालंदा में रविवार की रात सोहसराय थाना इलाके के एनएच 20 पर अशानगर गुरुदेव शो रूम के समीप अपने भाई के शादी समारोह में भाग लेने जा रहे दो बाइक सवार युवको की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी. जिससे चंद मिनटों में खुशी का माहौल गम में बदल गया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि वेन थाना इलाके के जनारो गाँव निवासी रंजीत कुमार उर्फ भानू अपने एक अन्य दोस्त के साथ मझले भाई के बारात में शामिल होने के लिए अपने गाँव से बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा आ रहे थे. इसी बीच अशानगर गुरुदेव शो रूम के समीप एनएच 20 पर अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाए. हालांकि दूसरा युवक कौन है इसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है.
Comments are closed.