Abhi Bharat

नालंदा : राजद नेता की हत्या से नाराज भीड़ की पिटाई से दो युवकों की मौत

प्रणय राज

https://youtu.be/oKiowbRaLeM

नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के काको बिहार गांव में आरजेडी नेता इंदल पासवान की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शक के आधार पर जहां एक आरोपी चुन्नी लाल के घर मे आग लगा दिया वहीं दो युवकों को पकड़कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे दोनों की मौत हो गयी. वहीं आक्रोशित लोगों ने कई घरों में जमकर तोड़फोड़ भी किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी ग्रामीणों ने पथराव किया और पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया.

बता दें कि आरजेडी नेता इंदल पासवान मंगलवार की रात किसी श्राद्ध कर्म में भाग लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे उसी समय अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया जिससे इंदल पासवान की मौत मौके पर ही हो गई. प्रातः लोगों ने शव को देखा उसके बाद पूरे इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और पहले युगल गोप के घर में घुस उसके पुत्र रंजन यादव को इतनी बेरहमी से पिटायी की कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने सिंटू मालाकार के घर पर हमला बोला और उसके साथ भी बेरहमी से पिटायी की. हालांकि पुलिस उसे भीड़ से बचाते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी.

वहीं दोनों के शव सदर अस्पताल पहुँचाते ही परिजनों के चीत्कार से पूरे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का आरोप है कि बिना किसी कारण से दोनो को घरों में घुस कर लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. एक साथ 3 हत्या से पूरे इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. एहितयात के तौर पर कई वरीय पुलिस पदाधिकारी गाँव में कैम्प कर रहे है.

You might also like

Comments are closed.