नालंदा : दो गांवों के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी में दो वर्षीय बच्ची को लगी गोली, पीएमसीएच रेफर
प्रणय राज
https://youtu.be/2jbOVcR-gu0
नालंदा में बुधवार को दो गाँवों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी का खामियाजा एक मासूम को भुगतना पड़ गया. गोलीबारी की घटना में गली में खेल रही एक बच्ची सीने में गोली लगने से घायल हो गयी. बच्ची को चिंताजनक हालत में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना नालंदा जिले के सीमावर्ती इलाका घोसवरी थाना इलाके के इशानगर गाँव में घटी है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो गाँव के कुछ बीच गोलीबारी हो रही थी. इसी बीच पास के गली में खेल रही शंकर प्रसाद की 2 वर्षीया पुत्री के सीने में गोली लग गयी. बच्ची को गोली लगते ही गाँव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
आनन फानन में परिजन मासूम को उठाकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुँचे. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. गोली किसने चलायी इसका खुलासा नहीं हो सका. हालांकि पुलिस गाँव पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.