नालंदा : स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी लेने अमेरिका के दो सदस्यीय टीम पहुँचे बिहारशरीफ सदर अस्पताल
प्रणय राज
केयर इंडिया द्वारा अस्पतालों में मरीजों को दी जानी वाली सुविधाओं की जानकारी लेने जेपी फाउंडेशन अमेरिका के दो सदस्यीय टीम देर शाम बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुँचे. जहाँ उन्होंने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम कुमार के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली.
इसके बाद टीम की सदस्य ट्रोनल लिया और मार्टिना ने सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड, न्यू बेबी बॉर्न वार्ड सहित अन्य वार्डो का भ्रमण कर कर्मियों से मरीजों और बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी लेते हुए बताया कि बिहार में केयर इंडिया द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य किए जा रहे हैं. वो चाहे कमजोर या कुपोषित बच्चों के बारे में हो या फिर प्रसव, न्यू बॉर्न बेबी के बारे में जिले के इस अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था चालू है. इसे देखकर अच्छा लगा. इसी तरह की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरे बिहार में बरकरार रखने की आवश्यकता है. आगे भी इसी तरह केयर इंडिया के साथ मिलकर अमेरिका के जेपी फाउंडेशन इस तरह के स्वास्थ्य व्यवस्था को राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के सरकारी अस्पतालों में चलाएगा.
इस मौके पर केयर इंडिया दिल्ली के टेक्निकल हेड रवि सुबैय्या ने बताया कि केयर इंडिया बिहार के सरकारी अस्पतालों में कमजोर बच्चों के अमानत सहित कई तरह के कार्यक्रम चला रखा है. जिससे कि कोई भी कुपोषित या कमजोर बच्चा न पैदा हो सके. इसके लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के बाद के पोषित भोजन खाने सहित अन्य प्रकार की दवाइयों के बारे में बताया जाता है. साथ ही दूसरा उद्देश्य गरीबों तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था को पहुँचाना ताकि इलाज के अभाव में किसी की जान न चली जाय. इस मौके पर एकाउंटेंट सुजीत कुमार, केयर इंडिया की स्थानीय प्रबंधक नताशा के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Comments are closed.