Abhi Bharat

नालंदा : दीपनगर थाना पुलिस ने दो गाड़ियों में लदी 60 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार

प्रणय राज

नालंदा के दीपनगर थाना की पुलिस ने दो गाड़ियों में लदी 60 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है. दो धंधेबाज भी पकड़े गये हैं. मंगलवार की रात पुलिस ने विजवनपर गांव के पास एनएच 20 पर रेलवे क्रॉसिंग के पास छापेमारी की. हालांकि कुछ धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पुलिस को आशंका है कि शराब की खेप पार करवाने में दो गाड़ियों से आगे-आगे लाइनर भी जा रहे थे जो पुलिस को देखकर भाग निकले.

एसडीपीओ इमरान परवेज ने बताया कि धंधेबाजों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शराब की खेप पार करवाने के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. रेलवे गुमटी के पास पुलिस को देखकर एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो का चालक पुलिस को देखकर भागने लगे. जवानों ने खदेड़कर परबलपुर थाना क्षेत्र के बबुरबन्ना गांव निवासी नीरज कुमार व समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित चकलाल शाही गांव निवासी विशुनदेव सहनी को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों गाड़ियों में 30-30 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली है. पूछताछ में पता चला है कि एक गाड़ी परबलपुर व दूसरी समस्तीपुर जाने वाली थी. अलग-अलग कंपनियों की छोटी-बड़ी 1440 बोतलों में 537 लीटर शराब जब्त की गयी है. छापेमारी टीम में राजन गिरी, रामोतार यादव, भगीरथ प्रसाद, सिकंदर कुमार, निरंजन कुमार, मिथलेश पासवान, रामबाबू आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.