नालंदा : बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, ट्रक ने पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

प्रणय राज
नालंदा में बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गयी. दिल दहला देने वाली यह घटना जिले के सरमेरा थाना इलाके के महावीर होटल के समीप एनएच 82 पर घटी. जहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि पटना जिले के भदौर थाना इलाके के बथोई गांव निवासी सदन साव अपने पुत्र सिकंदर साव के साथ पुत्री के शादी का सामान खरीद कर लौट रहे थे. उसी वक्त ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे सदन साव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सिकंदर साव गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सिकंदर साव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि सदन साव की छोटी पुत्री की 15 जून को शादी होने वाली थी जिसके लिए ये लोग कपड़े की खरीदारी के लिए बाइक से सरमेरा बाजार आए थे. घटना के बाद शादी की खुशियों का गम के माहैल में डूब गया.
Comments are closed.