नालंदा : बीमारी से परेशान युवक ने ब्लेड से खुद की गला काट किया आत्महत्या का प्रयास
प्रणय राज
एक ओर जहाँ केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजना चलाकर गरीब और असहाय लोगों को इलाज करने के लिए लाखों खर्च कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा पिछले कई माह से बीमारी से परेशान एक युवक ने स्वयं गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया.
बता दें कि खुद का गला रेतने के बाद युवक बीच सड़क पर गिर गया. जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना लहेरी थाना इलाके के भरावपर मोहल्ले में घटी है. पीड़ित युवक रवि कुमार ने बताया कि वह पिछले कई माह से टीवी, अपेंडिक्स व एनिमिया जैसी बीमारी से ग्रसित है. जिसके कारण परिवार के लोगो ने भी अब उसका साथ छोड़ दिया है. जब परिवार वाले भी उसका इलाज नहीं करा रहे थे.तो वह इसी बात से परेशान होकर आत्महत्या करने को सोचा और आज शाम ब्लेड से स्वयं गला रेतकर आमहत्या का प्रयास किया.
वहीं लहेरी थाना के सब इंसपेक्टर राजकुमार यादव ने बताया कि युवक बीमारी से परेशान था. इसलिए आत्महत्या का प्रयास किया. इलाज के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.