नालंदा : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा
प्रणय राज
नालंदा के अस्थावां थाना इलाके के महम्मदपुर गांव के समीप बीती रात अज्ञात वाहन से कुचल कर बाइक सवार तीन-तीन युवको की मौत से आक्रोशित परिजनों ने बिहार शरीफ में हंगामा करने के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए शव को गाँव लेकर चले गए और दीपनगर थाना इलाके के देवधा गाँव के समीप एनएच 20 पर तीनो शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जिससे बिहार शरीफ राँची मार्ग पर गाड़ियों लम्बी कतारें लग गयी.
आक्रोशित परिजनों ने करीब तीन घंटे तक एनएच को जाम रखा. इस दौरान उनलोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी किया। घटना के बारे में बताया जाता है कि देवधा गाँव निवासी शम्भू पासवान और रॉकी उर्फ बिजली प्रसाद और सन्नी पासवान तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे. इसी बीच महमदपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में तीनो को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में लाया गया. जहाँ चिकित्सक ने शम्भू पासवान और रॉकी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सन्नी को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया.
वहीं पटना ले जाने के दौरान सन्नी की भी रास्ते में मौत हो गयी. तीनो की मौत सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और शव को ले जाकर जाम लगा दिया. वहीं जाम की सूचना मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष मौके के पहुँचकर मृतक के परिजनों को मुआवजे के तहत चेक प्रदान कराया, तब जाकर आक्रोशित परिजन सड़क जाम हटाया.
Comments are closed.