नालंदा : कार्तिक स्नान के दौरान सकरी नदी में डूबने से तीन युवतियों की मौत

प्रणय राज / सन्नी भगत
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने गयीं तीन युवतियों की सकरी नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद एनडीआरएफ टीम की मदद से तीनों का शव नदी से निकाल लिया गया. घटना पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र की है.
बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तीनो युवतियां अपने परिजनों के साथ सकरी नदी में स्नान करने गयी थी. जहां नदी की बहाव में तेजधार में तीनों डूब गयी. घटना से घाट पर अफरा तफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तीनों के शवों को नदी में से खोज कर निकाला.
मृतकों की पहचान गिरियक थाना के घोष रामा निवासी दीपू सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी (18 वर्ष) और अजय सिंह की पुत्रियों अंशु कुमारी (17 वर्ष) व सोनम कुमारी (15 वर्ष) के रूप में हुई है.
Comments are closed.