Abhi Bharat

नालंदा : तालाब की खुदाई के दौरान प्राचीन काले पत्थर की मिली तीन मूर्तियां

प्रणय राज

https://youtu.be/Ww8EMNT8GOk

नालंदा के नूरसराय  प्रखंड के नदीऔना गाँव में तालाब की खुदाई के दौरान तीन अति प्राचीन काले पत्थर की मूर्तियां मिली हैं. मूर्तियां मिलने की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण तालाब के समीप जमा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने मूर्ति को गाँव के मंदिर मे स्थापित कर दिया.

ग्रामीणों की माने तो तालाब के खुदाई के दौरान तीनों मूर्तियां बरामद हुई है. जिसमें भगवान विश्वकर्मा, शिव पार्वती और लक्ष्मी की है. इसके पूर्व एक साल पहले भी छिन्मस्तिके की मूर्ति बरामद हुई थी. जिसे पुलिस लेकर चली गयी थी. ग्रामीणों को आशंका है कि इस जगह कोई प्राचीन मंदिर होगा जो कालांतर में मिट्टी के नीचे दब गया होगा और अब जब तालाब की खुदाई हो रही है तो मूर्ति, दीवाल, लकड़ी और ईट बरामद हो रहे हैं. 

वहीं मूर्ति मिलने की खबर मिलते ही बीडीओ राहुल कुमार, अंचलाधिकारी अमलेश कुमार और थानाप्रभारी अभय कुमार गाँव पहुँचकर लोगों से जानकारी ली और मूर्ति को पुरातत्व विभाग को सौपे जाने की बात कही.

You might also like

Comments are closed.