Abhi Bharat

नालंदा : महंगी शराब की खेप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

प्रणय राज

https://youtu.be/22vyouLNerg

नालंदा में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने दीपनगर थाना इलाके के वीजवन पर गाँव के समीप एनएच 20 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बैगनआर कार से भारी मात्रा में महंगी विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर लगातार एनएच पर कोलकाता और झारखंड से आने वाले सभी छोटी बड़ी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली थी कि एक बैगनआर कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार लायी जा रही है. इसी सूचना पर विजनवन गाँव के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया. इस दौरान पुलिस को देखते ही कार पर सवार सभी भागने लगे, जिसके बाद उनलोगों को पकड़ कर जब कार की तलाशी ली गयी तो उसमें 239 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ.

पकड़े गए कारोबारी पटना जिले का रहने वाले हैं और पेशे से प्रोपर्टी डीलर का काम करते हैं और इसी के आड़ में वे शराब की होम डिलीवरी भी करते हैं. बरामद महंगी शराब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लोग रसूखदारों को शराब की आपूर्ति करते थे.

You might also like

Comments are closed.