Abhi Bharat

नालंदा : बिहार शरीफ के सिपाह में निर्माणाधीन वन विभाग के कार्यालय का छत गिरा

प्रणय राज

https://youtu.be/KKwnF5Nxj98

बिहार शरीफ के सिपाह में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे वन विभाग के कार्यालय का ऊपरी छत घटिया निर्माण के कारण सेंट्रिंग खोलने के दौरान गिर पड़ा. जिसकी चपेट में आने से वहां कार्यरत मजदूर बाल बाल बचे.

बता दें कि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का कहना है कि यह ढलाई आज से करीब 25 दिन पूर्व की गई थी. आज जब सैंटरिंग खोला जा रहा था, उसी समय ढलाई का पूरा हिस्सा गिर पड़ा. मजदूरों का कहना है कि इसमें घटिया सीमेंट का प्रयोग किया गया हो या फिर सही तरीके से इस की ढलाई नहीं की गई, जिसके कारण छत ढह गया. सरकारी भवनों के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होना यह कोई नई बात नहीं है. मगर छत की ढलाई में इस तरह का घटिया मैटेरियल उपयोग करना किसी की जान से खिलवाड़ करने के बराबर है.

हालांकि मौके पर ना तो ठेकेदार मौजूद थे और ना ही कोई विभागीय अधिकारी. वहीं मीडिया कर्मी को देखते ही वहां मौजूद  लोग खिसक गए.

You might also like

Comments are closed.