Abhi Bharat

नालंदा : शहर में जाम की समस्या से जल्द मिलेगा निजात, जिलाधिकारी ने की बैठक

प्रणय राज

बिहार शरीफ शहर में जाम की समस्या को कम कर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक की गई.

निजी विद्यालयों द्वारा शहर की संकीर्ण सड़कों पर भी बड़े वाहनों का परिचालन करने के कारण भी यातायात बाधित होता है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को सभी निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ बैठक कर संकीर्ण सड़कों वाले स्कूल द्वारा निर्धारित रूट पर छोटे वाहनों का ही परिचालन एक जनवरी 2019 से सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया. निजी विद्यालयों द्वारा शहर के संकीर्ण मार्गों पर छोटे वाहनों का ही परिचालन सुनिश्चित करने से यातायात सुगम हो सकेगा. बड़ी बसों के परिचालन हेतु सड़कों का निर्धारण किया जायगा. निर्धारित मार्ग से अलग मार्ग पर परिचालन करने वाले बसों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

शहर के विभिन्न मार्गों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण भी यातायात बाधित हो रहा है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध फाइन लगाने तथा बार बार अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा के लिए भी रूट का निर्धारण करने पर विचार विमर्श किया गया. इस संबंध में कारगर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ, शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.