नालंदा : छात्र छात्राओं को बताया गया मतदान का महत्व
प्रणय राज
आगामी लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़े और कोई भी वोटर अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित न रहे इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को हिलसा बिहार रोड स्थित सन शाइन स्कूल के मैदान में चुनाव आयोग के आइकॉन पहुँचे तथा सैकड़ों भावी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करवाने में उनकी भूमिका के बारे में बताया. साथ ही संकल्प भी दिलाया गया कि आने वाले लोकतन्त्र के महापर्व में एक भी मतदाता न छूटे. साथ साथ उन्होंने भावी मतदाताओं को जागरूक करते हुए वोट के प्रति उनके कर्तव्य बोध से भी अवगत कराया.
उन्होंने भावी वोटरों को यह भी बताया कि स्वस्थ एवं मज़बूत लोकतंत्र का निर्माण तभी सम्भव है जब एक एक वोट का मोल मतदाताओं की समझ में आ जाएगा. इस मौक़े पर उपस्थित तमाम छात्र छात्राओं ने आगामी लोक सभा चुनाव में अपने अपने माता-पिता सहित सभी रिश्तेदारों, पड़ोसियों को मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का सामूहिक संकल्प लिया. इसी क्रम में लोकतान्त्रिक प्रणाली में विद्यार्थियों की भूमिका पर वाद विवाद भी हुआ जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में ब्राण्ड ऐंबेसडर नालन्दा के अलावे डॉक्टर उपेन्द्र सिंह, सुरेश प्रसाद, शम्भु शरण सिंह, शैलेंद्रकुमार, अमूल्य चंद्र पांडेय, गौरव कुमार, कृष्णा प्रसाद, अविनाश कुमार, शशिकांत कुमार, राकेश रंजन, सीमा सिंह, प्रीति शर्मा, प्रमोद कुमार, आरती कुमारी, शिल्पा रानी, संध्या स्वाति समेत कई लोग शामिल थे.
Comments are closed.