नालंदा : गोरौर पंचायत के मुखिया ने सरकारी राशि का किया गबन, पंचायत सचिव की मौत के बाद हुआ खुलासा
प्रणय राज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक मुखिया द्वारा सरकारी योजना के नाम पर लाखो रूपए गबन किये जाने का सनसनी खेज मामला उजागर हुआ है. गबन का आरोप राजगीर प्रखंड के गोरौर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार के ऊपर लगा है.
बताया जाता है कि गोरौर पंचायत के मुखिया संतोष सिंह ने 14वीं वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग के मद से 31 लाख रूपए की अवैध निकासी की है. इस सनसनी खेज मामले का खुलासा तब हुआ जब पंचायत सचिव की मौत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अभिलेखों और बैंक स्टेटमेंट की जाँच की गयी.
दरअसल पंचायत सचिव श्यामनारायण प्रसाद की एक माह पूर्व अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी थी. पंचायत के सचिव के निधन के बाद उनके खाते को सील कर दिया गया. बाद में पंचायत के कार्यभार की जिम्मेदारी दूसरे पंचायत सचिव को दी जा रही थी उस समय अभिलेखों और बैंक स्टेटमेंट की जाँच की गयी जाँच के दौरान पता चला की गोरौर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार के द्वारा 31 लाख रूपए की निकासी की गयी है. जिसका कोई भी अभिलेख मौजूद नहीं है. इस सम्बन्ध में राजगीर के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज प्राधिकारी को पत्र भेज कर मुखिया के ऊपर कार्रवाई की मांग की गयी है.
Comments are closed.