नालंदा : आपसी विवाद में वृद्ध की गला दबाकर हत्या

प्रणय राज

नालंदा के सिलाव थाना इलाके के घोसतावां गांव में बारिश का पानी काटने के विवाद में जो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रतिशोध में एक बुजुर्ग की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में सिलाव थाने में पांच लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. हत्या के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है.
बताया जाता है कि बरसात का पानी निकालने को लेकर सिंटू सिंह और मृतक के परिवार के बीच झड़प और मारपीट हुई. जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों के 11 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया. मामला दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. मृतक के पुत्र अमित कुमार का कहना है कि इसी के प्रतिशोध में हमारे पिता ललन सिंह की सुप्तावस्था में गला दवा कर हत्या कर दी गयी.
इस मामले में सतीश सिंह, संजीव सिंह, कुंदन प्रसाद, अरुण सिंह और सिंटू सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
Comments are closed.