नालंदा : बच्चों के विवाद को सुलझाने गए एएसआई को मारी गोली, पुलिस जीप को किया क्षतिग्रस्त

प्रणय राज
नालंदा में मंगलवार को बच्चों के विवाद को सुलझाने गए दीपनगर थाना के एएसआई अखिलेश कुमार सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली उनके पेट व सीने के बीच बायीं तरफ लगी. घटना के बाद साथी पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहाँ से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
बता दें कि बदमाशों ने पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जख्मी एएसआई अखिलेश कुमार सिंह पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित सालेपुर गांव के निवासी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका सदर अस्पताल पहुँच घायल एएसआई का हालचाल जाना.
एसपी ने बताया कि बच्चों के विवाद के कारण दीपनगर थाना इलाके के महानंदपुर व विजवनपर गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया था. मारपीट व गोलीबारी की सूचना पर पुलिस महानंदपुर गयी थी. गांव के पास पुलिस जीप पहुंचते ही दर्जनों लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जीप को तोड़ने लगे. कई राउंड फायरिंग की सूचना है. इसी दौरान बदमाशों ने एएसआई को गोली मार दी. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपित गिरफ्तार होंगे.
Comments are closed.