Abhi Bharat

नालंदा : टीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीईओ कार्यालय का किया घेराव, नियोजन में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

प्रणय राज

https://youtu.be/H3NANfK7zAc

नालंदा में गुरुवार को प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली में भारी अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर टीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार शरीफ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में हंगामा करते हुए शिक्षा मंत्री और डीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हंगामा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि निकाली गई नियोजन नियमावली में पहले तो फॉर्म में ही कई गलतियां हैं. साथ ही साथ ओबीसी का आरक्षण ही खत्म कर दिया गया है. ऐसे में हम सभी के समक्ष यह समस्या उत्पन्न हो रही है कि किस तरह आवेदन करें. यह ही नहीं बिहार शरीफ और हिलसा में फॉर्म लेने के लिए जगह का निर्धारण किया गया है, मगर वहां पर कोई भी व्यक्ति मिलते ही नहीं है. जिस कारण हम लोग फॉर्म हाथों में लेकर इधर से उधर भटक रहे हैं.

वहीं हंगामा की सूचना से पूर्व ही जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार कार्यालय कक्ष से फरार हो गए.

You might also like

Comments are closed.