नालंदा : तेज प्रताप यादव ने वेंडर्स दिवस सह कार्यकर्त्ता सम्मेलन का किया उद्घाटन
प्रणय राज
राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस के मौके पर बुधवार को नालंदा फूटपाथ दुकानदार अधिकार मंच द्वारा राजगीर के यूथ हॉस्टल मैदान में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस मौके पर तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम लिए बिना कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उनको आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद उन्होंने क्या किया यह सभी देख रहे हैं. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इनको सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करें.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि भेंडरों की जो भी समस्या है उस पर हम महागठबंधन के लोग बैठ कर विचार विमर्श करेगें ताकि इनके समस्या का निदान हो सके. हम लोग इन्हीं गरीब के कारण गद्दी पर बैठते हैं. गद्दी मिलते ही इस गरीब को भूल जाते है मगर राजद गरीबो की पार्टी है और गरीबों को हमेशा साथ लेकर चली है और इन्हे भी साथ लेकर चलेगी.
Comments are closed.