Abhi Bharat

नालंदा : महिलाओं के विवाद में किशोरी को मारी गोली

प्रणय राज

नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के सैदी गांव में सोमवार को भूमि विवाद के लेकर महिलाओं के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी व रोड़ेबाजी की घटना हुई. जिसमे गोली लगने से उमेश यादव की पुत्री सीमा कुमारी किशोरी जख्मी हो गयी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. वहीं पथराव में दूसरे पक्ष की एक महिला भी घायल हुई है. सूचना पाकर पुलिस गाँव पहुँची और घटना की जानकारी ली. हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है.

घटना के बारे में घायल किशोरी के भाई नीतीश ने बताया कि पूर्व के विवाद में दर्जनों लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट की. दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन राउंड फायरिंग की. एक गोली भाग रही उसकी बहन के पैर में लग गयी. जब अपनी बहन को इलाज के लिए अस्पताल लाने लगे तब भी बदमाशों ने लाठी-डंडे से उसके साथ मारपीट की.
ग्रामीणों की माने तो नगीना यादव व उमेश यादव के पुत्रों के बीच जमीन विवाद काफी समय से चल रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. जमकर ईंट-पत्थर चले.

घटना में नगीना यादव की पत्नी सबुजा देवी भी जख्मी हुई है. सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर मो सैय्यद गांव पहुंचकर जांच में जुट गये हैं. उन्होंने गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुये कहा कि मामले की जाँच की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.