Abhi Bharat

नालंदा : शिक्षक समागम आयोजित, 12 मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रणय राज

नालंदा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा बिहारशरीफ प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मघड़ा के परिसर में शिक्षक समागम का आयोजन किया गया.

इस समागम में शिक्षा विभाग और शिक्षक संगठन के बीच के संबंध 21वीं सदी में शैक्षिक वातावरण नियोजित शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा समेत 12 मुद्दों पर अधिकारियों के साथ संघ के सदस्यों ने चर्चा की. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकांत सिन्हा जबकि मंच संचालन राज्य प्रतिनिधि मदन कुमार द्वारा किया गया.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय का क्रियाकलाप बेहद ही संतोषप्रद है. पदाधिकारियों के समक्ष किसी भी समस्याओं के लिए बार-बार दौड़ना नहीं पड़ता है. इस मौके पर संघ के सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों का को सम्मानित भी किया गया.

बता दें कि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिला अध्यक्ष सुनीता सिन्हा भी मौजूद थी. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए संघ के सदस्य लड़ाई लड़ते हैं जो जायज है, बिना संगठन के किसी चीज को हासिल कर पाना संभव नहीं है. हमारे कार्यकाल में किसी भी सघ या शिक्षकों को बार-बार कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है.

You might also like

Comments are closed.