नालंदा : प्रखंड सर्वेयर को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

प्रणय राज
नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रहुई प्रखंड के सर्वेयर अमीन अशोक कुमार यादव और उसके सहयोगी वालेश्वर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
निगरानी के डीएसपी सर्वेश कुमार ने बताया कि सर्वेयर अशोक यादव और उसके सहयोगी बिंद थाना इलाके के विशुनदेव प्रसाद सिंह से जमीन नापी के नाम पर 50 हजार रूपये की मांग की थी. जांच के क्रम में पता चला कि सर्वेयर द्वारा रुपए की मांग की जा रही है.
जिसके बाद टीम गठन कर शुक्रवार की शाम रहुई थाना इलाके के मिर्जापुर स्थित किसान भवन से दोनों को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. निगरानी की टीम दोनों को अपने साथ के गयी.
Comments are closed.