Abhi Bharat

नालंदा : इंटर प्रेक्टिकल का एडमिड कार्ड नहीं आने पर छात्रों ने किया हंगामा, बिहार बोर्ड पर लगाया लापरवाही का आरोप

प्रणय राज

https://youtu.be/yxUoV9FnRPI

नालंदा में बिहार बोर्ड की लापरवाही के कारण इंटरमीडिएट के प्रेक्टिकल का एडमिड कार्ड नहीं आने से नाराज बिहार शरीफ के किसान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जमकर हंगमा किया.

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की लापरवाही के कारण 63 छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल का एडमिट कार्ड नहीं आया है जिसके कारण हम लोग का भविष्य चौपट हो गया है. हम लोगों को एक साल और बर्बाद हो जाएगा इसके लिए ना तो कॉलेज प्रबंधन कुछ कर रहा है ना ही बोर्ड के अधिकारी हम लोगों ने पिछले 15 दिनों से बोर्ड का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं. हम लोगों को कोई सुनने वाला नहीं है. इसी से थक हार कर हम लोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि आज प्रेक्टिकल का अंतिम दिन है, यदि आज हम लोग का परीक्षा का नहीं लिया गया तो आगे नहीं लिया जाएगा. जिससे हम लोगों का एक साल बर्बाद हो जाएगा.

वहीं हंगामा की खबर सुनते ही सोच रहा था ना पुलिस कॉलेज पहुंचकर उग्र छात्रों को शांत कराते हुए प्रिंसिपल से रास्ता निकालने का आग्रह किया. कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि बिहार बोर्ड की गलती के कारण इन लोगों का एडमिट कार्ड नहीं आया है परीक्षा लेना और एडमिट कार्ड जारी करना बोर्ड का काम होता है. हम लोग सभी छात्रों का ऑनलाइन फार्म भर कर भेज चुके हैं इसमें कॉलेज प्रबंधन की कोई गलती नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन छात्रों के एडमिट कार्ड के लिए बोर्ड से बात की जा रही है आज भर का समय दिया गया है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.