नालंदा: चोरसुआ गांव में दुर्गापूजा के अवसर पर पांच दिवसीय नाट्य का किया गया मंचन

प्रणय राज
नालंदा में दुर्गापूजा के अवसर पर चोरसुआ गाँव में शनिवार को विद्यार्थी अभिनव संघ द्वारा पांच दिवसीय नाट्य का मंचन किया गया. जिसमें गाँव के कलाकारों ने पराम्परिक तरीके से पौरणिक कहानियों पर नाट्य का मंचन कर दर्शकों की खूब तालिया बटोरी.
इस मौके पर नाट्य का संचालन कर रहे मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि पिछले 90 वर्षो से दुर्गापूजा के मौके पर सामाजिक सदभाव बरकार रखने और युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पाँच दिवसीय नाट्य का मंचन किया जाता है. जिसमें गाँव के कलाकारों के अलावा आस पास के कलाकार हिस्सा लेते है. इससे ग्रामीण कलाकारों में उत्साह और मनोबल बढ़ता है.
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष ह्रदय प्रसाद, कोषाध्यक्ष, लालबहादुर प्रसाद, सदस्य सुधीर प्रसाद, रुपेश कुमार, मनोज प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार ने नाट्य के सफल संचालन में सहयोग किया.
Comments are closed.