नालंदा : दो गुटों के बीच गोलीबारी में छः वर्षीय बच्चे को लगी गोली
प्रणय राज
नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के छोटी तकियाकला गाँव में बुधवार को एक छः वर्षीय बालक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली बच्चे के जांघ में लगी है. गोली लगने के बाद परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाये जहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घायल बालक वीरेन प्रसाद का 6 वर्षीय पुत्र शिवम है. घटना के बारे में उसके पिता ने बताया कि गाँव में किसी बात को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हो रही थी. वहीं गली में बच्चा खेल रहा था. खेलने के दौरान ही उसे गोली लग गयी.
वहीं दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वीरेन खुद घर में अवैध हथियार साफ कर रहा था. इसी दौरान अचानक गोली चल गयी जो उसके पुत्र को लग गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के लिए पुलिस गाँव पर गयी थी, मगर घर के सभी सदस्य ताला बंद कर फरार हो गये हैं.
Comments are closed.