Abhi Bharat

नालंदा : जिले के सिंघम इंस्पेक्टर मो मुस्ताक अहमद और सिपाही पंकज को मिलेगा वीरता पुरस्कार, अब तक कर चुके हैं दर्जनों एनकाउंटर

प्रणय राज

पुलिस विभाग के सात वीरों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त को वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे. पुस्कृत होने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों की सूची में नालंदा के डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर मो मुस्ताक अहमद और आरक्षी पंकज कुमार भारती का भी नाम है. जिन्हें मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के दिन 51-51 हजार की राशि देकर पुरस्कृत करेंगे.

हमेशा चेहरे पर मुस्कान और हरदिल अजीज डीआईयू प्रभारी मो मुस्ताक अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान कई बार वीरता का परिचय देते हुए अपरधियों के हौसले को पस्त कर चुके हैं. इन्होनें अब तक कई जिलों में दर्जनों एन्काउन्टर का नेतृत्व किया है. जिसमें पटना और आरा का चर्चित एन्काउन्टर है. इन दोनों जगहों पर उन्होनें साहस का परिचय दिखाते हुए बदमाशों को मौत के घाट उतार दिया था. यही नहीं इन्होंने अब तक कई ऐसे अनसुलझे कांडों का भी निष्पादन कर अपरधियों को सलाखों के पीछे पहुँचा चुके हैं.

बता दें कि 2009 बैच के अधिकारी मो मुस्ताक अहमद को प्रशिक्षण के दौरान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बेस्ट शूटर के लिए कर्ण मेडल देकर पुरस्कृत किया गया था. आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके राष्टपति के हाथों सम्मानित होने के लिए बिहार सरकार द्वारा इनका नाम भेजा गया है. अपराधियों और बदमाशों में इनकी इतनी खौफ है कि इन्हें सिंघम इंस्पेक्टर नाम दे रखा है.

इन्हें मिलेगा सम्मान

बैजनाथ कुमार, पुअनि, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना.

संतोष कुमार सिंह, पुअनि, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना.

विकास कुमार, पुअनि, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना.

अमरेन्द्र किशोर, पुअनि, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना.

देवराज इन्द्र, पुअनि, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना.

मो मुस्ताक, पुलिस निरीक्षक, डीआईयू. नालंदा जिला.

पंकज कुमार भारती सि/1649, नालंदा जिला.

You might also like

Comments are closed.