नालंदा : सेक्स रैकेट का खुलासा, संचालिका समेत चार महिलाएं व तीन पुरुष गिरफ्तार

प्रणय राज
नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी देवी कॉलनी में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. मौके से संचालिका समेत चार महिलाएं और तीन युवको को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी एसपी नीलेश कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी इमरान परवेज के नेतृत्व में की गयी.
सेक्स रैकेट प्रियंका पांडेय के मकान में चल रहा था. गिरफ्तार युवको में रहुई निवासी विनोद कुमार, लखीसराय निवासी ओंकार शर्मा, भैंसासुर निवासी अक्षय कुमार शामिल हैं. मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है. डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गिरफ्तार संचालिका हाल में जेल से रिहा हुई थी. इसके बाद यहाँ पर सेक्स रैकेट चला रही थी. गुप्त सूचना पर यहाँ छापेमारी की गयी है.
छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दरोगा चन्दन कुमार, महिला थाना की दरोगा आरती कुमारी के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Comments are closed.