नालंदा : सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में दो महिलाओं और सीआईएसएफ के जवान समेत पांच गिरफ्तार

प्रणय राज

नालंदा से बड़ी खबर है. जहां डीआईयू और बिहार थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से नईसराय मोहल्ले में राजेंद्र महतो के मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. मौके से पुलिस ने सीआईएसएफ के जवान समेत तीन पुरुष और दो महिला को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है.
दरअसल एसपी निलेश कुमार को सूचना मिली थी कि नई सराय मोहल्ले के एक मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. उसी सूचना के आधार पर बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार और डीआईयू प्रभारी मो मोस्ताक अहमद ने छापेमारी की. जहां से हैदराबाद में पोस्ट सीआईएसएफ के जवानों सहित तीन पुरुष और हाजीपुर की रहने वाली दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया.
मौके से पुलिस ने कंडोम और चिलम भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही मकान मालिक मौके से फरार हो गया. सब इंस्पेक्टर शकुंतला कुमारी ने बताया कि सभी कतरीसराय के रहने वाले हैं.
Comments are closed.