नालंदा : बालू लदे ट्रैक्टर ने किसान को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक एनएच को किया जाम
प्रणय राज
नालंदा के सोहसराय थाना इलाके के सोहडीह के समीप खेत देखने जा रहे किसान को बालू लदे ट्रेक्टर ने कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. हादसे की खबर मिलते ही मुआवजे और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच 20 पर आगजनी करते हुए जाम कर दिया.
आक्रोशितों का आरोप है कि आए दिन इस तरह की घटना घटती है मगर पुलिस कोई कार्रवाई नही करती है। आज सुबह भी मृतक किसान सुबोध कुमार अपने परिवार के साथ खेत देखने जा जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचलते हुए चला गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि परिवार के सदस्य जख्मी हो गये.
वहीं सड़क जाम और आगजनी की सूचना मिलते ही सोहसराय और दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया, तब जाकर जाम हटाया जा सका. इस दौरान एनएच पर पांच घंटे जाम रहने से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
Comments are closed.