नालंदा : कैब और एनआरसी के विरोध में बंद के दौरान रालोसपा ने किया रेल ट्रैक जाम, राजद कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन
नालंदा में शनिवार को कैब और एनसीआर के विरोध में बिहार बंद के दौरान बिहार शरीफ के रेलवे गुमटी के समीप रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने रेल ट्रैक को जाम करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने ट्रेन को भी रोके रखा.
रालोसपा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान के साथ छेड़छाड़ कर यह काला कानून लाया गया है. इससे आम जनता को काफी नुकसान होगा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात कही गई है. मगर केंद्र की मोदी और अमित शाह की सरकार भारत की धर्मनिरपेक्षता को खंडित करने का काम कर रहे हैं.
उधर, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महागठबंधन द्वारा बिहार बंद के दौरान राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ के विजवन गाँव के समीप एनएच 20 सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओ ने बताया कि केंद्र की सरकार इस कानून को लाकर देश की अखंडता को तोड़ने का काम कर रही है.
गौरतलब है कि कैब और एनआरसी के विरोध में महागठबंधन द्वारा आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. जिसके बाद बंद के समर्थन में महागठबंधन सहित केंद्र सरकार के विपक्षी दलों द्वारा जगह-जगह जाम और प्रदर्शन किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.