नालंदा : जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या के विरोध में रविवदास विकास संघ ने डीएम का किया घेराव

प्रणय राज
नालंदा में नगरनौसा थाना पुलिस द्वारा जदयू प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में शनिवार को बिहार रविदास विकास संघ के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी का घेराव किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेकसूर गणेश पासवान की पुलिस ने निर्ममता पूर्वक हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए खिड़की में रस्सी बांधकर उनके शव को टांग दिया. यह पुलिस की घिनौनी करतूत को दर्शाता है. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने कहा कि इस मामले में नालंदा एसपी और डीएसपी ने साक्ष्य छुपाने की कोशिश की हैं. इन दोनों के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज कर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक उनका यह आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा.
Comments are closed.