नालंदा : गरीबी से तंग पिता ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, एक बच्चे की मौत
प्रणय राज
नालन्दा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मोहल्ले में सोमवार को गरीबी से तंग आकर एक पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसमें इलाज के दौरान एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि पिता और एक पुत्र एक इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है.
बताया जाता है कि उमेश प्रसाद कंजर पिछले 11 वर्षो से राजगीर में रहकर अपने सील-बट्टा टूंगायी कर परिवार का जीवन यापन करता था. लेकिन अब सील-बट्टा की जगह घर घर में मिक्सी ग्राइंडर के आ जाने के कारण उसका धंधा नहीं चल रहा था. दिन भर घूमने के बाद बमुश्किल उसकी कमाई 100 रुपया से डेढ़ सौ रुपया तक होती थी. वहीं कुछ दिनों से बीमारी के कारण वह मेहनत मजूदरी भी नहीं कर पा रहा था. इस कारण उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था.
इसी आर्थिक तंगी के कारण उसने अपने 8 वर्षीय पुत्र अमन 7 वर्षीय अंश और 5 वर्षीय आयुष को थायमेट खिलाने के बाद स्वयं खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया. घटना के बारे में पड़ोसियों ने बताया कि जब वह घर में आये तो तीनों को तड़पते हुए देखी से उसके शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर पांच वर्षीय आयुष की मृत्यु हो गया है. जबकि पिता और दूसरा पुत्र जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
Comments are closed.