Abhi Bharat

नालंदा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150वीं जयंती पर डाक विभाग ने बापू के टिकटों की लगाई प्रदर्शनी

प्रणय राज

https://youtu.be/SMx26xWN5sU

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के मौक़े पर राजगीर अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में भारतीय डाक विभाग द्वारा शुक्रवार को बापू स्टांप एक्सपो 2018 का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किया गया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर जारी 100 वर्षों से भी अधिक पुराने एवं दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमे डांडी मार्च से लेकर भारत छोड़ो आन्दोलन तक का है.

इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से गांधी जी के विचारों, भारत एवं समूचे विश्व को गांधी जी के संदेश को ध्यान में रखते हुए उनकी अवधारना सत्य, अहिंसा एवं करुणा पर बुद्ध एवं महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुचाना है. इस मौके पर पूर्वी क्षेत्र बिहार के पोस्टमास्टर जनरल,अनिल कुमार ने कहा कि इस राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के दौरान छात्र- छात्राओं को 100 वर्षों से अधिक पुराने एवं दुर्लभ डाक टिकटों के माध्यम से महात्मा गांधी के संघर्षों एवं उनपर उनकी विजय गाथा की विस्तृत जानकारी दी जायेंगी और साथ ही साथ लघु नाटकों के माध्यम से गांधी जी का जीवन व उनके आदर्शो से बच्चों और आम लोगों को परिचित कराया जायेगा.

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न तरह के प्रतियोगिता जिसमें स्टांप डिज़ाइन प्रतियोगिता, फ़िलैटली क्विज़, लघु नाटक व नृत्य-संगीत, पत्र लेखन और रंगोली प्रतियोगियता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

You might also like

Comments are closed.