नालंदा : संगीनों के साये में होगा मतदान, मतदानकर्मी बूथों के लिए रवाना
प्रणय राज
नालंदा में इस बार संगीनों के साए में होगा लोकसभा का चुनाव, जिसके लिए पैरामिलिट्री फ़ोर्स, बीएमपी, सैप और जिला पुलिस बल के जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि नालंदा में कल यानी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस बल और पोलिंग पार्टियों को गंतव्य स्थान पर भेजा जा रहा है. नालंदा के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज ,सोगरा मैदान और श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में कंट्रोल रूम बनाया गया है आज प्रातः से सभी पुलिस बल और कर्मियों को अपने अपने गंतव्य स्थान पर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया.
नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने बताया कि इस बार भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पैरामिलिट्री फ़ोर्स की 11 कंपनी, बीएमटी की 6 कंपनी 4 कंपनी सैप और जिला पुलिस बल के 6000 जवान जिले के विभिन्न बूथों पर तैनात किए जाएंगे. जिनमे महिला पुलिस बल शामिल हैं.
उनका दावा है कि गरीब से गरीब और समाज के अंतिम पायदान के लोग भी भय मुक्त होकर मतदान कर सकेंगे. सोगरा मैदान से अस्थावां हिलसा और इस्लामपुर ,नालंदा कॉलेज से बिहारशरीफ हरनौत राजगीर और श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से नालंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए पुलिस बलों को और पोलिंग पार्टियों को भेजा गया. सभी पुलिसकर्मियों को और होमगार्डों को भेजने के पूर्व उनका ब्रीफिंग किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए.
Comments are closed.