नालंदा : बिहार शरीफ कोर्ट में कैदी पत्नी को पानी देने गए पति को पुलिसकर्मियों ने पीटा
प्रणय राज
नालंदा में शुक्रवार को बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब अपनी कैदी पत्नी को पानी देने जा रहे युवक की सुरक्षाकर्मियों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ता से लेकर आम सभी लोग आक्रोशित हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस कोर्ट पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करवाया.
दरअसल हत्या के एक मामले में कोर्ट लाई गई अपनी पत्नी को पानी देने के लिए मुकेश कुमार जेल वाहन के समीप चला गया. सुरक्षाकर्मियों ने पहले उसे वहां से हटने को कहा जब वह नहीं हटा तो आठ-दस सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा. बाद में लोगों के हस्तक्षेप से पुलिस ने उसे छोड़ दिया. पुलिसिया जुर्म को देख कर लोगों ने कहा कि न्याय के मंदिर में कानून का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है.
इधर पीड़ित, के सरकारी वकील महेश सिंह यादव ने पुलिस द्वारा की गई इस बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा इन सुरक्षाकर्मियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो मगर न्याय के मंदिर में किसी युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई किया जाना यह कानून को सीधे तौर पर हाथ में लिया जाना है.
Comments are closed.